ये मौसम भीगा भीगा है
हवा भी ज्यादा ज्यादा है
क्यों न मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है
ये मौसम भीगा भीगा है
हवा भी ज्यादा ज्यादा है
क्यों न मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है
ये मौसम भीगा भीगा है
इज़ाज़त हो तो मेरे सर्कार के
पहलु में आ जाऊ
इज़ाज़त हो तो मेरे दिलदार के
दिल में शामा जाऊ
ये मौसम भीगा भीगा है
हवा भी ज्यादा ज्यादा है
क्यों न मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है
ये मौसम भीगा भीगा हैहवा भी ज्यादा ज्यादा है
क्यों न मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है
ये मौसम भीगा भीगा है
शर्म को छोड़ दो मेरे जाना
गले से तुम भी मिल जाओ
ये पर्दा तोड़ दो मेरी जाना मेरी
साँसों में घुल जाओ
ये मौसम भीगा भीगा है
हवा भी ज्यादा ज्यादा है
क्यों न मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है
ये मौसम भीगा भीगा है
हवा भी ज्यादा ज्यादा है
क्यों न मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है
ये मौसम भीगा भीगा है.
Singer:Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi
Music:Jaikishan Dayabhai Panchal, Shankar Singh Raghuvanshi
Lyrics:Hasrat Jaipuri