हे यार की खबर मिल गई गई
प्यार की नज़र मिल गई गई
दूर थी बहुत मंजिल अपनी
पास ही मगर मिल गई गई
ओहहूउउउउउउ
यार की खबर मिल गई गई
प्यार की नज़र मिल गई गई
दूर थी बहुत मंजिल अपनी
पास ही मगर मिल गई गई
ओहहूउउउओओहूउउउउओउओ
आआ आआआआआआआआआआआआआआआआआआआआआआआ
ऐसा है समा की हम
दिल लगे थामने
जाने क्या पयाम दिया
हम तो शाम ने हो ओ हो
ऐसा है समा की
हम दिल लगे थेमने
जाने क्या पयाम दिया
हम हैं शाम ने
बड़ा तड़पाया मेरा
दिल किसी नाम ने
आया वो मकामी
अब नज़रों के सामने
नज़रों के सामने
नज़रों के सामने
उनकी गली भी हमें मिल जाएगी
जिन्की डागर मिल गई गई
यार की खबर मिल गई गई
प्यार की नज़र मिल गई गई
दूर थी बहुत मंजिल अपनी
पास ही मगर मिल गई गई
अरे…. हाय आते जाते रास्तों में
यारों से ये पूछे
एक ही सवाल था हज़ारों
से ये पूछे
कहां पे वो फूल हैं
बहारों से ये पूछे
कहां पे वो चांद
सितारों से ये पूछे
सितारों से ये पूछे
सितारों से ये पूछे
रात भर हम जिसे ढूंढते हैं
रहे अब वो सहर मिला
गई गई ओह हुउ
ओह ऊओ
आह्ह्हाआ:
रास्ता भूला न दे
खुशी मंजिल कि
सर पे खादी है जो
घड़ी है मुश्किल है
रास्ता भूला न दे
खुशी मंजिल की सो
सर पे खादी है जो
घड़ी है मुश्किल है
हमसे लड़ी है
आंखें किस कातिल की होगी
मुलकत कब दिल से दिल की
दिल से दिल की दिल से दिल की
दिल भी कभी न कभी मिली
जाएंगे आंख अगर मिल गई गइ
यार की खबर मिल गई गई
प्यार की नज़र मिल गई गई
दूर थी बहुत मंजिल
अपना पास ही मगर मिल गई गई
ओहहूउउउओ ओहूउउउउ
Movie:Ram Balram 1980
Singer:Asha Bhosle, Kishore Kumar
Music:Laxmikant Pyarelal
Lyrics:Anand Bakshi