तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे
तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे
मेरे प्यार की बहरो के नज़ारे
अब मुझे चमन
से क्या लेना क्या लेना
तेरी आँखों के दो
तेरे प्यारे प्यारे
मेरी रातों के
चमकते सितारे
अब मुझे गगन से
क्या लेना क्या लेना
तेरे होठों के दो
फूल प्यारे प्यारे
तेरी काया कंचन कंचन
किरणों का है जिसमे बसेरा
तेरी सांसे महकी महकी
तेरी जुल्फों में खुशबू का डेरा
तेरा महके अंग अंग
जैसे सोने में सुगंध
मुझे चन्दन
वन से क्या लेना क्या लेना
तेरी आँखों के दो तारे प्यारे प्यारे
मेरी रातों के चमकते सितारेमैंने देखा जबसे तुझको
मेरे सपने हुए सिन्दूरी
तुझे प् के मेरे जीवन धन
हर कमी हुई मेरी पूरी
पिया एक तेरा प्यार मेरे सोलह सिंगार
मुझे अब दर्पण से क्या लेना क्या लेना
तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे
मेरे प्यार की बहरो के नज़ारे
तेरा मुखड़ा दमके चमके
जैसे सागेर पे दमके सवेरा
तेरी बाहें प्यार के झूले
तेरी बाहों में झुले मन मेरा
तेरी मीठी हर बात
लगती है बरसत हमे
अब सावन से क्या लेना
क्या लेना
तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे
तेरी आँखों के दो तारे प्यारे प्यारे
अब मुझे चमन से क्या लेना
अब मुझे गगन से क्या लेना क्या लेना
हमे क्या लेना क्या लेना.
Movie : Paras
Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Chand Mathur (Mukesh)
Music:Anandji Virji Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics:Indeevar (Shyamalal Babu Rai)