तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे | Tere Honthon Ke Do Phul Pyaare Pyaare | Paras (1971) | hindi lyrics

तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे
तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे
मेरे प्यार की बहरो के नज़ारे
अब मुझे चमन
से क्या लेना क्या लेना

तेरी आँखों के दो
तेरे प्यारे प्यारे
मेरी रातों के
चमकते सितारे
अब मुझे गगन से
क्या लेना क्या लेना
तेरे होठों के दो
फूल प्यारे प्यारे

तेरी काया कंचन कंचन
किरणों का है जिसमे बसेरा
तेरी सांसे महकी महकी
तेरी जुल्फों में खुशबू का डेरा
तेरा महके अंग अंग
जैसे सोने में सुगंध
मुझे चन्दन
वन से क्या लेना क्या लेना
तेरी आँखों के दो तारे प्यारे प्यारे
मेरी रातों के चमकते सितारेमैंने देखा जबसे तुझको
मेरे सपने हुए सिन्दूरी
तुझे प् के मेरे जीवन धन
हर कमी हुई मेरी पूरी
पिया एक तेरा प्यार मेरे सोलह सिंगार
मुझे अब दर्पण से क्या लेना क्या लेना
तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे
मेरे प्यार की बहरो के नज़ारे

तेरा मुखड़ा दमके चमके
जैसे सागेर पे दमके सवेरा
तेरी बाहें प्यार के झूले
तेरी बाहों में झुले मन मेरा
तेरी मीठी हर बात
लगती है बरसत हमे
अब सावन से क्या लेना
क्या लेना

तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे
तेरी आँखों के दो तारे प्यारे प्यारे
अब मुझे चमन से क्या लेना
अब मुझे गगन से क्या लेना क्या लेना
हमे क्या लेना क्या लेना.

Movie : Paras
Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Chand Mathur (Mukesh)
Music:Anandji Virji Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics:Indeevar (Shyamalal Babu Rai)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal