Tag: salil chaudhary
-
कोई होता जिसको अपना | Koi Hota Jisko Apna | Mere Apne (1971) | hindi lyrics
कोई होता जिसको अपनाहम अपना कह लेते यारों पास नहीं तो दूर ही होतालेकिन कोई मेरा अपना आँखों में नींद न होतीआंसू ही तैरते रहतेख़्वाबों में जागते हम रात भरकोई तो ग़म अपनाताकोई तो साथी होताकोई होता जिसको… भूला हुआ कोई वादाबीती हुई कुछ यादेंतनहाई दोहराती है रात भरकोई दिलासा होताकोई तो अपना होताकोई होता…
-
ना जिया लागे ना | Na Jiya Laage Na | Anand (1971) | hindi lyrics
ना जिया लागे नातेरे बिना मेरा कहीं जिया लागे ना ना जिया लागे ना… जीना भूले थे कहाँ याद नहींतुझको पाया है जहाँसाँस फिर आई वहींज़िन्दगी तेरे सिवा हाय भाये नाना जिया लागे ना…पिया तेरी बावरी से रहा जाए ना तुम अगर जाओ कभी जाओ कहींवक़्त से कहना ज़रावो ठहर जाए वहींवो घडी वहीं रहे ना,…
-
ज़िन्दगी कैसी है पहेली | Zindagi Kaisi Hai Paheli | Anand (1971) | hindi lyrics
ज़िन्दगी कैसी है पहेली हायकभी तो हँसाए, कभी ये रुलाये कभी देखो मन नहीं जागेपीछे-पीछे सपनों के भागेएक दिन सपनों का राहीचला जाये सपनों से आगे कहाँज़िन्दगी कैसी है पहेली… जिन्होंने सजाये यहाँ मेलेसुख-दुःख संग-संग झेलेवही चुनकर खामोशीयूँ चले जाएँ अकेले कहाँज़िन्दगी कैसी है पहेली…Movie:आनंद (1971)Music:सलिल चौधरीLyrics:योगेशsinger:मन्ना डे
-
मैंने तेरे लिए ही | Maine Tere Liye Hi | Anand (1971) | hindi lyrics
मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुनेसपने, सुरीले सपने कुछ हँसते, कुछ गम केतेरी आँखों के साये चुराए रसीली यादों ने छोटी बातें, छोटी-छोटी बातों की हैं यादें बड़ीभूले नहीं, बीती हुई एक छोटी घड़ीजनम-जनम से आँखे बिछाईंतेरे लिए इन राहों नेमैंने तेरे लिए ही सात… भोले-भाले, भोले-भाले दिल को बहलाते रहेतन्हाई में,…
-
कहीं दूर जब दिन ढल जाये | Kahin Door Jab Din Dhal Jaaye | Anand (1971) | hindi lyrics
कहीं दूर जब दिन ढल जायेसाँझ की दुल्हन बदन चुराएचुपके से आये मेरे ख्यालों के आँगन मेंकोई सपनों के दीप जलाए कभी यूँ ही जब हुई बोझल साँसेंभर आईं बैठे-बैठे जब यूँ ही आँखेंतभी मचल के प्यार से चल केछुए कोई मुझे पर नज़र न आयेकहीं दूर जब दिन ढल जाये… कहीं तो ये दिल…