सनम तू बेवफा के नाम से | Sanam Tu Bewafa Ke Naam Se | Khilona | hindi lyrics

अगर दिलबर की रुस्वाई हमें मंजूर हो जाये
सनम तू बेवफा के नाम से मश-हूर हो जाए
सनम तू बेवफा के नाम से मश-हूर हो जाए
अगर दिलबर की रुस्वाई हमें मंजूर हो जाये
सनम तू बेवफा के नाम से मश-हूर हो जाए

 

हमें फुर्सत नहीं मिलती
हमें फुर्सत नहीं मिलती
कभी आंसू बहाने से
कई ग़म पास आ बैठे
कई ग़म पास आ बैठे
तेरे एक दूर जाने से
तेरे एक दूर जाने से

अगर तू पास आ जाए तो हर ग़म दूर हो जाए
अगर तू पास आ जाए तो हर ग़म दूर हो जाए
सनम तू बेवफा के नाम से मश-हूर हो जाए

वफ़ा का वास्ता देकर
वफ़ा का वास्ता देकर
मोहब्बत आज रोती है
ना ऐसे खेल इस दिल से
ना ऐसे खेल इस दिल से
ये नाज़ुक चीज़ होती है
ये नाज़ुक चीज़ होती है

ज़रा सी ठेस लग जाए तो शीशा चूर हो जाए
ज़रा सी ठेस लग जाए तो शीशा चूर हो जाए
सनम तू बेवफा के नाम से मश-हूर हो जाए

तेरे रंगीन होंठों को
तेरे रंगीन होंठों को
कँवल कहने से डरते हैं
तेरी इस बेरुखी पे हम
तेरी इस बेरुखी पे हम
ग़ज़ल कहने से डरते हैं
ग़ज़ल कहने से डरते हैं

कहीं ऐसा ना हो तो और भी मग़रूर हो जाए
कहीं ऐसा ना हो तो और भी मग़रूर हो जाए
अगर दिलबर की रुस्वाई हमें मंजूर हो जाये
सनम तू बेवफा के नाम से मश-हूर हो जाए

Movie: Khilona
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Laxmikant Pyarelal

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal