पहली पहली बार मोहब्बत की है | Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai | sirf tum | hindi lyrics

मेरे मेहबूब
मेरे इस दिल ने रात को दिन
सुबह को शाम लिखा
इतना बेचैन कर दिया तुमने
मने ये खत तुम्हारे नाम लिखा
पहली पहली बार मोहब्बत की है
पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ न समझ में
आये मैं क्या करूं

इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ न समझ में
आये मैं क्या करूं

पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ न समझ में
आये मैं क्या करूं

इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ न समझ में
आये मैं क्या करूं

पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ न समझ में
आये मैं क्या करूं…

मेरा हाल बुरा है लेकिन
तुम कैसी हो लिखना
मेरा छोडो जान
अपना ख्याल तुम रखना

कोरे कागज़ पे मैंने
सारे अरमान निकाले
मेरे इस दिल में जो कुछ था
खत में सभ लिख डाला

हे हे हे हो हो हो
पहली पहली बार शरारत की है
पहली पहली बार शरारत की है
कुछ न समझ में
आये मैं क्या करूं

पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ न समझ में
आये मैं क्या करूं…

काश मेरा दिल भी
कागज़ का टुकड़ा होता
रात को तेरी बाहों में
तकिए के नीचे सोता
हो केरल में गर्मी है
नैनीताल से सर्दी भेजो
जो राहत पहुंचाए
ऐसा कुछ बेदरदी भेजो

बिन तेरी यादों के
एक पल जीना है मुश्किल

कैसे लिख दूँ तुझको
कितना चाहे मेरा दिल

अपनी एक तस्वीर
लिफाफे में रख कर भिजवाडो

मैं खुद मिलने आऊँगी
कुछ दिन दिल को संभालो

तुम कितनी भोली हो

तुम कितने अच्चे  हो

तुम कितनी सीधी हो

तुम कितने सच्चे हो
आ आ आ आ आ आ आ

पहली पहली बार ये चाहत की है
पहली पहली बार ये चाहत की है
कुछ न समझ में
आये मैं क्या करूं

पहली पहली बार मोहब्बत की है
पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ न समझ में
आये मैं क्या करूं

इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ न समझ में
आये मैं क्या करूं

ला ला ला ला ला ला ला
लारा ला ला ला ला

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म

इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ न समझ में

आये मैं क्या करूं…

Movie : Sirf Tum 1999
Lyrics : Sameer
Singer : Alka Yagnik, Kumar Sanu


 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal