पहली नज़र में हमने तोह
अपना दिल दे दिया था तुमको
पर तुमने देर लगाई रोक
रुक के बात बढायी
वैसे तो हमने मिलते ही
तुमसे अपना लिया था तुमको
पर जान के बात छुपाये
ना कहे के कडर भधाई
देखा तुम्हे तोह हमने
सबसे नज़र उठा ली
खाने की चीज खो ली
पाने की चीज प् ली
हो ओ सीधे ना सही घूम
के सही मिल तोह गए हैं
ला ला ला ला ला
पहली नज़र में हमने तोह
अपना दिल दे दिया था तुमको
पर तुमने देर लगाई रोक
रुक के बात बढायी
हमने तुम्हारी खातिर
क्या क्या किये बहाने
हो ओ आसान नहीं मोहब्बत
अब्ब तोह यह बात मानी
हो ओ छोड़ा नहीं डैम जैसे
भी हो हम मिल तोह गए हैं
पहली नज़र में हमने तोह
अपना दिल दे दिया था तुमको
पर तुमने देर लगाई रोक
रुक के बात बढायी
लिखा था आसमान पर
यु ही यह खेल होना
पहले नज़र उलझाना
फिर दिल का मेल होना
हो ओछोडो यह गइले जैसे
भी मिले मिल तोह गए हैं
पहली नज़र में हमने तोह
अपना दिल दे दिया था तुमको
पर तुमने देर लगाई रोक
रुक के बात बढायी.
Movie:The Burning Train 1980
Singer:Asha Bhosle, Kishore Kumar, Mohammed Rafi, Usha Mangeshkar
Music:Rahul Dev Burman
Lyrics:Sahir Ludhianvi