पल दो पल का साथ | Pal Do Pal Ka Saath Hamara | The Burning Train | hindi lyrics

पल दो पल का साथ हमारा
पल दो पल के याराने हैं
पल दो पल का साथ हमारा
पल दो पल के याराने हैं
इस मंज़िल पे मिलाने वाले
इस मंज़िल पे मिलाने वाले उस
मंज़िल पर खो जाने हैं
पल दो पल का साथ हमारा
पल दो पल के याराने हैं

आआ….धा नि पमा प्
पल दो पल का साथ हमारा
पल दो पल का साथ हमारा
पल दो पल के याराने हैं
इस मंज़िल पे मिलाने वाले
इस मंज़िल पे मिलाने वाले उस
मंज़िल पर खो जाने हैं
पल दो पल का साथ हमारा
पल दो पल के याराने हैं
पल दो पल पल दो
पल का साथ हमारा
हमारा पल दो पल पल दो
पल का साथ हमारा हमारा

आआ….

नज़रों के शोक नज़ारे
होंठों के गर्म पैमाने हूँ
नज़रों के शोक नज़ारे
होंठों के गर्म पैमाने
हैं आज अपनी महफ़िल में
कल क्या हो कोई क्या जाने
नज़रों के शोक नज़ारे
होंठों के गर्म पैमाने
हैं आज अपनी महफ़िल में
कल क्या हो कोई क्या जाने
ये पल कुशी की जन्नत है
इस पल में जी ले दीवाने
ये पल कुशी की जन्नत है
इस पल में जी ले दीवाने
आआ….
आज की खुशियां एक हक़ीक़त
कल की खुशियाँ अफ़साने हैं
पल दो पल का साथ हमारा
पल दो पल के याराने हैं
पल दो पल पल दो
पल का साथ हमारा
हमारा पल दो पल पल दो
पल का साथ हमारा हमारा
आआ….

हर ख़ुशी कुछ देर
की मेहमान है
पूरा कर ले दिल में
जो अरमान है
पूरा कर ले दिल में
जो अरमान है
आआ….
ज़िन्दगी इक तेज़ रौ इस का
जो पीछा करे नादाँ है
हर ख़ुशी कुछ
देर की मेहमान है
पूरा कर ले दिल
में जो अरमान है
ज़िन्दगी इक तेज़ रौ इस का
जो पीछा करे नादाँ है
गुमशुदा खुशियों पे
हाय गुमशुदा
गुमशुदा कुशियों
पर क्यों हैरान है
वक़्त लौटे इस का कब इम्तेहान है
झूम जब तक झूम
झूम जब तक झूम
आआ….
झूम जब तक धड़कनों
में जान है
झूमना ही ज़िन्दगी की शान है
झूम जब तक झूम
झूम जब तक झूम
झूम जब तक धड़कनों
में जान है आहे
झूमना ही ज़िन्दगी
की शान है आहे
अव्वल आखिर हर कोई अनजान है
ज़िन्दगी बस राह की पहचान है
झूम जब तक झूम
झूम जब तक झूम
दोस्तों अपना तो ये ईमान है
जो भी जितना साथ दे एहसान है
दोस्तों अपना तो ये ईमान है
जो भी जितना साथ दे एहसान है
हूँ..
उम्र का रिश्ता जोड़ने वाले
उम्र का रिश्ता जोड़ने वाले
अपनी नज़र में दीवाने हैं
पल दो पल का साथ हमारा
पल दो पल के याराने हैं
पल दो पल का साथ हमारा
पल दो पल के याराने हैं.

Movie:The Burning Train 1980
Singer:Asha Bhosle, Mohammed Rafi
Music:Rahul Dev Burman
Lyrics:Sahir Ludhianvi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal