ओ मेरे राजा | O Mere Raja | Johny Mera Naam | hindi lyrics

ओ मेरे राजा
खफा ना होना
देर से आई, दूर से आई
मजबूरी थी फिर भी मैंने
वादा तो निभाया, वादा तो निभाया

 

ओ मेरी रानी
समझ गया मैं
वही पुराना, तेरा बहाना
देर से आना और ये कहना
वादा तो निभाया, वादा तो निभाया

इंतज़ार के इक इक पल का बदला लूँगा

ये ना समझना आज भी ऐसे जाने दूँगा

कितना सताया पहले उसका हिसाब दो
अँखियों में अँखियाँ डाल के जवाब दो
बचते बचाती, छुपते छुपाती
तुम क्या जानो कैसे आई
वादा तो निभाया…

बाहों के इन ज़ंजीरों में यूँ ना जकड़ो

मुड़ जाएगी मेरी कलाई हाथ ना पकड़ो

छोड़ो ना
छोड़ो ना
ऐसे तो नाज़ुक नहीं हाथ सरकार के
मौके भी कभी कभी मिलते हैं प्यार के
प्यार अभी तो, नया-नया है
मेरी वफ़ा की कदर करो की
वादा तो निभाया…

कहो ये गालों के अंगारे किसके लिए हैं

होंठों पे ये शहद के धारे किस के लिए हैं, बोलो बोलो

शर्म कहाँ की आओ गले लग जाओ जी
कब से खड़ा हूँ प्यासा, प्यास बुझाओ जी
हट जाओ जी
बुझाओ जी
बदनामी से डर लगता है
ये तो सोचो किस मुश्किल से
वादा तो निभाया…

 
Movie: जॉनी मेरा नाम (1970)
Music: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics: इन्दीवर
singer: आशा भोंसले, किशोर कुमार
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal