आते जाते हुए मैं सब
पे नज़र रखता हूँ
आते जाते हुए मैं सब
पे नज़र रखता हूँ
नाम अब्दुल है मेरा क्या
हो नाम अब्दुल है मेरा
सब की खबर रखता हूँ
आते जाते हुए मैं सब
पे नज़र रखता हूँ
आते जाते हुए मैं सब
पे नज़र रखता हूँ
नाम अब्दुल है मेरा क्या
हो नाम अब्दुल है मेरा
सब की खबर रखता हूँ
हो नाम अब्दुल है मेरा
सब की खबर रखता हूँ
सर किसीके सामने झुक
जाए मेरा ये मुझे माज़ूर नहीं
आ पड़े वक़्त तो मौत आए
सही पर मैं मजबूर नहीं
सर किसीके सामने झुक
जाए मेरा ये मुझे माज़ूर नहीं
आ पड़े वक़्त तो मौत आए
सही पर मैं मजबूर नहीं
जान पर खेल जाऊं मै
वो जिगर रखता हूँ
जान पर खेल जाऊं मै
वो जिगर रखता हूँ
नाम अब्दुल है मेरा क्या
हो नाम अब्दुल है मेरा
सब की खबर रखता हूँआते जाते हुए मैं सब
पे नज़र रखता हूँ
आते जाते हुए मैं सब
पे नज़र रखता हूँ
नाम अब्दुल है मेरा
सब की खबर रखता हूँ
हो नाम अब्दुल है मेरा
सब की खबर रखता हूँ
किसने लिया किसने दिया किसने
कहाँ माल छुपा रखा है
मैंने इस दिल में सारी दुनिया
का हाल छुपा रखा है
किसने दिया किसने लिया किसने
कहाँ माल छुपा रखा है
मैंने इस दिल में सारी दुनिया
का हाल छुपा रखा है
बोल सकता हूँ जुबां
बंद मगर रखता हूँ
बोल सकता हूँ जुबां
बंद मगर रखता हूँ
नाम अब्दुल है मेरा क्या
हो नाम अब्दुल है मेरा
सब की खबर रखता हूँ
आते जाते हुए मैं सब
पे नज़र रखता हूँ
आते जाते हुए मैं सब
पे नज़र रखता हूँ
नाम अब्दुल है मेरा
सब की खबर रखता हूँ
हो नाम अब्दुल है मेरा
सब की खबर रखता हूँ.
Movie:Shaan 1980
Singer:Mohammed Rafi
Music:Rahul Dev Burman
Lyrics:Anand Bakshi