मेरी नजर है तुझपे | Meri Nazar Hai Tujh Pe | The Burning Train | hindi lyrics

मेरी नजर है तुझपे
तेरी नज़र है मुझपे
मेरी नजर है तुझपे
तेरी नज़र है मुझपे
इसीलिए रहते है
दोनों खोए हुए
मेरी नजर है तुझपे
तेरी नज़र है मुझपे
तेरे बिना जियरा मने न
तेरे बिना जियरा मने न
लगी गन है ये कैसी
हाय जाने न मनवा
हो सजना हो तेरे
बिना जियरा मने न
मेरी नजर है तुझपे
तेरी नज़र है मुझपे

तेरे लिए कलिया मई चूंटी राहु
आशाओं की मलये बुनती रहूँ
जगे में भी सपनो में कहि राहु
सोते में भी आहट सी सुनती रहूँ
ओ सजना बालमा मुझको क्या हो गया
हो जणू न जणू न
तेरे बिना जियरा मने न
लगी गन है ये कैसी हाय
जाने ना बालम हो सजाना
मेरी नजर है तुझपे
तेरी नज़र है मुझपे

तेरे बिना अब तू भी रह न सके
हो तेरे बिना अब मै भी रह न सकूँ
आये मगर तू भी ये कह न सके
हाय हाय मगर मै
भी ये कह न सकूँ
जानेमन कहा तुम दिल को
ये क्या हुआ जणू न हो जणू न
मेरी नजर है तुझपे
तेरी नज़र है मुझपे
इसीलिये है दोनों खोए हुए
तेरे बिना जियरा मने न
तेरे बिना जियरा मने न

किसी के वादे पे क्यों
किसी के वादे पे क्योंऐतबार हम ने किया
किसी के वादे पे क्यों
ऐतबार हम ने किया
न आने वालो का क्यों
न आने वालो का क्यों
इंतजार हमने किया
किसी के वादे पे क्यों
ऐतबार हम ने किया

न वो हमारे हुये
और न हम रहे अपने
न वो हमारे हुये
और न हम रहे अपने
मोहब्बत को जगाया जब
मोहब्बत को जगाया जब
कारभार हम ने किया
किसी के वादे पे क्यों
ऐतबार हम ने किया

वो खेल खेल रहे थे
वो खेल खेल चुके
वो खेल खेल रहे थे
वो खेल खेल चुके
खता हमारी थी क्या
खता हमारी थी क्या
उनसे प्यार हमने किया
किसी के वादे पे क्यों
ऐतबार हम ने किया

बिछड़ के उनसे न
जब दिल किसी तरह बदला
बिछड़ के उनसे न
जब दिल किसी तरह बदला
शराब खाने का रुख
शराब खाने का रुख
इख्तियार हमने किया
न आने वालो का क्यों
न आने वालो का क्यों
इंतजार क्यों हमने किया
न आने वालो का क्यों
इंतजार क्यों हमने किया
किसी के वादे पे क्यों
ऐतबार हम ने किया.

Movie:The Burning Train 1980
Singer:Asha Bhosle
Music:Rahul Dev Burman
Lyrics:Sahir Ludhianvi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal