मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ | main koi aisa geet gaoon | yes boss | hindi lyrics

मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ
अगर तुम कहो
तुमको बुलाऊँ
कि पलकें बिछाऊँ
कदम तुम जहाँ-जहाँ रखो
ज़मीं को आसमाँ बनाऊँ
सितारों से सजाऊँ
अगर तुम कहो

 

मैं तितलियों के पीछे भागूँ
मैं जुगनूओं के पीछे जाऊँ
ये रंग है, वो रोशनी है
तुम्हारे पास दोनों लाऊँ
जितनी खुशबूएँ बाग में मिले
मैं लाऊँ, वहाँ पे, के तुम हो जहाँ
जहाँ पे एक पल भी ठहरूँ
मैं गुलसिताँ बनाऊँ
अगर तुम कहो…

अगर कहो तो मैं सुनाऊँ
तुम्हें हसीं कहानियाँ
सुनोगे क्या मेरी जुबानी
तुम एक परी की दास्ताँ
या मैं करूँ, तुम से बयाँ
कि राजा, से रानी, मिली थी कहाँ
कहानियों के नगर में
तुम्हें ले के जाऊँ
अगर तुम कहो…

 
Movie: यस बॉस (1997)
Music: जतिन ललित
Lyrics: जावेद अख्तर
singer: अभिजीत, अलका याग्निक

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal