कितना आसान है कहना भूल जाओ भूल जाओ
कितना मुश्किल है पर भूल जाना हाँ
कितना आसान है कहना भूल जाओ
कितना मुश्किल है पर भूल जाना
हो न जाना न जाना
कितना आसान है कहना भूल जाओ
कितना मुश्किल है पर भूल जाना
बिन सोचे बिन समझे लोग
माझी तोह बन जाते हैं
उनको यह मालूम नहीं
के तूफान भी आते हैं
कितना आसान है माझी बन जाना
कितना मुश्किल है पार लगाना हूँ
कितना आसान है कहना भूल जाओकितना मुश्किल है पर भूल जाना
है तुमको है दर्द बड़ा
इसी दुनिया की रस्मों का
उल्फत में जो खायी थी
क्या होगा उन कसमों का
कितना आसान है वादे तोड़ देना
कितना मुश्किल है वादे निभाना
कितना आसान है कहना भूल जाओ
कितना मुश्किल है पर भूल जाना
हो न जाना न जाना
कितना आसान है कहना भूल जाओ
भूल जाओ
भूल जाओ.
Movie:Dostana 1980
Singer:Lata Mangeshkar
Music:Laxmikant Pyarelal
Lyrics:Anand Bakshi