किसी के दिल को सनम लेके
यु नहीं नहीं नहीं जाते
किसी के दिल को सनम लेके
यु नहीं नहीं नहीं जाते
हुज़ूर ऐसा सितम करके
यु नहीं नहीं नहीं जाते
किसी के दिल को सनम
खुदा के वास्ते
कुछ देर तो जरा ठहरो
खुदा के वास्ते
कुछ देर तो जरा ठहरो
करार लूट के और हास् के
यु नहीं नहीं नहीं जाते
हुज़ूर ऐसा सितम करकेयु नहीं नहीं नहीं जाते
किसी के दिल को सनम
जो जा रहे हो मुझे भी
तो साथ लेके चलो
जो जा रहे हो मुझे भी
तो साथ लेके चलो
के आने वाले यहाँ आके
यु नहीं नहीं नहीं जाते
हुज़ूर ऐसा सितम करके
यु नहीं नहीं नहीं जाते
किसी के दिल को सनम
किसी के दिल को सनम लेके
यु नहीं नहीं नहीं जाते
किसी के दिल को सनम लेके.
Movie:Kal Aaj Aur Kal 1971
Singer:Sharda Rajan Iyengar (sharda)
Music:Jaikishan Dayabhai Panchal, Shankar Singh Raghuvanshi
Lyrics:Hasrat Jaipuri