झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा
झिलमिल सितारों का…
प्रेम की गली में इक छोटा सा घर बनाएंगे
कलियाँ ना मिले ना सही काँटों से सजाएंगे
बगिया से सुंदर वो बन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा…
तेरी आँखों से सारा संसार मैं देखूँगी
देखूँगी इस पार या उस पार मैं देखूँगी
नैनों को तेरा ही दर्शन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा…
फिर तो मस्त हवाओं के हम झोके बन जाएंगे
नैना सुन्दर सपनों के झरोखे बन जाएंगे
मन आशाओं का दर्पण होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा…
रोएंगी ये आँखें फिर भी मैं तो मुस्कुराऊँगी
दुःख के तूफ़ानों से भी मैं ना घबराऊँगी
जब साथ मेरे मेरा साजन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा…
Movie: जीवन मृत्यु (1970)
Music: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics: आनंद बक्षी
singer: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी
Music: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics: आनंद बक्षी
singer: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी