जवानी ओ दीवानी | Jawani O Deewani | Aan Milo Sajna | hindi lyrics

यहाँ वहाँ सारे जहां में तेरा राज है
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद
तेरे ही तो सर पे मुहब्बत का ताज है
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद

तू बहारों का इशारा, बेसहारों का सहारा
सर पे तेरे, हाँ हाँ तेरे बोझ है सारा
तेरे जवाँ हाथों में दुनिया की लाज है
जवानी ओ दीवानी…

तेरे लिये कसमें नहीं, कसमें नहीं, रसमें नहीं
तू किसी के, हाँ किसी के बस में नहीं
जुदा सभी रसमों से तेरा हर रिवाज है
जवानी ओ दीवानी…

पीछे है बचपन दीवाना, आगे बुढ़ापा सयाना
साथ तेरे, हाँ हाँ तेरे है ये ज़माना
तेरी नज़र तो चाँद तारों पे आज है
जवानी ओ दीवानी…

 

Movie: आन मिलो सजना (1970)
Music: लक्ष्मीकांत प्यारेलालana
Lyrics: आनंद बक्षी
singer: किशोर कुमार, लता मंगेशकर


 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal