जाने हम सड़क के | Jaane Hum Sadak Ke | Aasha | lyrics in hindi

जाने हम सड़क के लोगों से
महलों वाले क्यों जलते हैं
ये ऊँचे महलों वाले भी
इन सड़कों पर ही चलते हैं

जाने हम सड़क के…

गुमनाम हैं हम मशहूर हैं वो
इस बात पे क्यों मग़रूर हैं वो
हमने उनको ये नाम दिया
जिस नाम पे आप मचलते हैं
जाने हम सड़क के…

ये हँसते हैं लेकिन दिल में
ये गाते हैं पर महफ़िल में
हममें इनमें है फ़र्क़ बड़ा
हम जीते हैं ये पलते हैं
जाने हम सड़क के…

अच्छे के बुरे हम कैसे हैं
हम कैसे हैं जी हम कैसे हैं
हम जैसे थे, हम वैसे हैं
इन्सान नहीं वो मौसम हैं
जो वक़्त के साथ बदलते हैं
जाने हम सड़क के…

Movie:आशा (1980)
Music:लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics:आनंद बक्षी
singer:मोहम्मद रफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal