हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें
हमको मन की शक्ति…
भेदभाव अपने दिल से, साफ़ कर सकें
दोस्तों से भूल हो तो, माफ़ कर सकें
झूठ से बचे रहें, सच का दम भरें
दूसरों की जय से…
हमको मन की शक्ति
मुश्किलें पड़ें तो हम पे, इतना कर्म कर
साथ दें तो धर्म का, चलें तो धर्म पर
खुद पे हौसला रहे, बदी से ना डरें
दूसरों की जय से…
हमको मन की शक्ति…
Movie:गुड्डी (1971)
Music:वसंत देसाई
Lyrics:गुलज़ार
singer:वाणी जयराम