चूड़ी नहीं ये मेरा
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है देखो देखो टूटे न
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे न
चूड़ी नहीं ये मेरा
नीली पीली रंग बिरंगी
प्यार की ये सौगात
न न न न ऐसे नहीं
धीरे धीरे चुपके चुपके
डालो इन में हाथ
कांच है कच्चा
लेकिन इन से हो
सच्चा श्रृंगार
सोना नहीं चंडी नहीं
हिरा नहीं मोती नहीं
कीमत इन की प्यार
फूलों सी नाजुक है
देखो देखो देखो
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे न
चूड़ी नहीं ये मेरा
मेरा प्यार है चूड़ी जेसा
इसका और न चोर
यहाँ नहीं वह नहीं
देखो कभी टूटे नहीं
जीवन की ये डोरइनकी खान खान
दिल की धड़कन
है मेरा संगीत
सुनो ज़रा सोचो ज़रा
नगमा ये प्यार भरा
ओ मेरे मनमीत
लाजवाब बेमिसाल
देखो देखो टूटे न
चूड़ी नहीं ये मेरा
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे न
चूड़ी नहीं ये मेरा
आ हा हा
तेरी चाहत तेरी उल्फत
है मेरी मंज़िल
घेरे मुझे बाहे तेरी
बंधे तुझे चाहे मेरी
दिल मेरा तेरा दिल
कोई भी हो मेरा है तू
ऐ मेरे हमदम ग़म मिले
ख़ुशी मिले कही
रहे कैसे रहें
बिछड़ेंगे न हम
फिर भी जानेमन
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा
चूड़ी नहीं ये तेरा दिल है
देखो देखो टूटे न
चूड़ी नहीं ये मेरा है.
Movie:Gambler
Singer:Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Music:Sachin Dev Burman
Lyrics:Gopaldas Saxena (Neeraj)