आया आया अटरिया पे कोई चोर
आया आया अटरिया पे कोई चोर
आया आया अटरिया पे कोई चोरो भाभी आना दीपक जलाना
ओ भाभी आना ज़रा दीपक जलाना
देखो बालम है या कोई और
दर गई मई के मर गई मई
के आया आया अटरिया पे कोई चोर
ओ भाभी आना दीपक जलाना
ओ भाभी आना ज़रा दीपक जलाना
देखो बालम है या कोई और
दर गई मई के मर गई मई
के आया आया अटरिया पे कोई चोर
आया आया
मन ऊपर निचे खिड़की के
पीछे अँखियो के नीचे
बैठी मैं सोचूं सांवरी
फ़िरभि का करूँ मैं बावरी
बैरी बलम हो तो चुप रहूँ मै
बैरी बलम हो तो चुप रहूँ मै
दूजा कोई हो मचा दूँ मैं शोर
आया आया अटरिया पे कोई चोर
आया आया
धोखा खाया है जी
घबराया है कोई आया है
नैनो में नैना जब गए
आंगन में कगन बज गए
मई नाचि ऐसे कठपूतली जैसे
मई नाचि ऐसे कठपूतली जैसे
ना जाने खेचि है किसने ड़ोर
आया आया अटरिया पे कोई चोर
आया आया
सौ मतदारी कारी
कजरारी सैया मई हारि
देता दिखाई कुछ नहीं
छुप ना गया हो वो कही
घर में छिपा तो
जाएगा पकड़ा
घर में छिपा हो
तो जाएगा पकड़ा
मन में छिपा हो
तो फिर क्या है ज़ोर
आया आया अटरिया पे कोई चोर
आया आया पे कोई चोर
आया अटरिया चोर
आया आया अटरिया पे कोई
दर गई मई के मर गई मई.
Movie:Mera Gaon Mera Desh 1971
Singer:Lata Mangeshkar
Music:Laxmikant Pyarelal
Lyrics:Anand Bakshi