आप यहाँ आए किसलिये | Aap Yahan Aaye Kisliye | Kal Aaj Aur Kal | hindi lyrics

आप यहाँ आए किसलिये?
आपने बुलाया इसलिये
आये हैं तो काम भी बताइयेपहले ज़रा आप मुस्कुराईये
मुस्कुराने की न कोई बात है
अजी देखिये तो क्या हसीन रात है
ओहो काम तो बताइये, बताइये
ना ना ना पहले ज़रा आप मुस्कुराईये
आप यहाँ आये…

तेरे बिना हाय (हाँ?)
नींद नहीं आती है (Really?)
याद तेरी आकर (आहा)
रोज़ तड़पाती है (सचमुच?)
अपना बनालो
हाथ ज़रा थाम लो (वाह वाह वाह)
बार बार पूछो ना (क्या?)
दिल से ही काम लो
अरे बाबा काम तो बताइये
काम सीधा साधा है (बोलो बोलो)
अजी लेना एक वादा है (क्या?)
आजा आजा
शादी का इरादा है (क्या क्या?)
शादी का इरादा है (शादी? और तुमसे?)
शादी का इरादा है
(ना ना ना, शादी? ना बाबा ना)
मगर क्यों?
(शादी तो बर्बादी है)
क्या कहती हो?
(खो जाती आज़ादी है)
नहीं नहीं, सुनो तो..
टाटा, बाय बाय..
आप यहाँ आये किसलिये…
काम सीधा साधा है (बोलो बोलो)
लेना एक वादा है (क्या?)प्यार तो निभाओगे (निभाऊंगा)
भूल तो न जाओगे (न भूलूंगा)
डोली ले के आओगे (आऊंगा)
शादी भी रचाओगे (रचाऊंगा)
सिनेमा दिखाओगे (दिखाऊंगा)
खाना भी पकोओगे (पकाऊंगा)
बच्चे भी खिलाओगे (खिलाऊंगा)
रोज़ न सताओगे (कभी नहीं)
फिर तो हम तुम्हारे हैं (very good)
तेरे ही सहारे हैं (jolly good)
दिल भी तुम्हारा है (क्या कहने हैं)
हम भी तुम्हारे हैं (वाह वाह वाह!)

Movie:कल आज और कल (1971)
Music:शंकर जयकिशन
Lyrics:नीरज
singer:किशोर कुमार, आशा भोंसले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal