आज मदहोश हुआ जाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
बिना ही बात मुस्कुराये रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
ओ री कली, सजा तू डोली
ओ री लहर, पहना तू पायल
ओ री नदी, दिखा तू दर्पण
ओ री किरण, ओढ़ा तू आँचल
इक जोगन है बनी आज दुल्हन
आओ उड़ जाएँ कहीं बन के पवन
आज मदहोश हुआ जाए रे…
यहाँ हमें, ज़माना देखे
तो? आओ चलो कहीं छुप जाएँ, अच्छा!
भीगा-भीगा नशीला दिन है
कैसे कहो, प्यासे रहपाएँ
तू मेरी मैं हूँ तेरा, तेरी कसम
मैं तेरी तू है मेरा, मेरी कसम
आज मदहोश हुआ जाए रे…
रोम-रोम बहे सुर धारा
अंग-अंग बजे शहनाई
जीवन सारा मिला एक पल में
जाने कैसी घड़ी ये आयी
छू लिया आज मैंने सारा गगन
नाचे मन आज मोरा छूम छनन
आज मदहोश हुआ जाए रे…
Movie:शर्मीली (1971)
Music:एस.डी.बर्मन
Lyrics:नीरज
singer:लता मंगेशकर, किशोर कुमार