दुनिया हँसे हंसती रहे | Duniya Hanse Hansati Rahe | Ganwaar | hindi lyrics

दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार
कुछ भी कहे कहती रहे

मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार
दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार

नगरी नगरी गता चल
अपना राग सुनाता चल
प्यार सनम है प्यार खुदा
दुनिया को समझता चल
सुने ना सुने कोई तेरी पुकार
दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार
कुछ भी कहे कहती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार
तुमसे भी प्यार
इन से भी प्यार
राम से बहि प्यार
है रहीम से भी प्यार
ना मैं साधु सन्यासी
ना मैं जोगी वनवासी
घूम के आया गंगा
ज़माना लेकिन अब्ब तक है प्यासी
तन की ढोलक मन का सितार
दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार
कुछ भी कहे कहती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार

कितने ही धनवान मिले
धरती के भगवन मिले
एक तमन्ना बाकी है
इन में कोई इनसान मिले
जिसको सलाम करू सौ सौ बार
दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार
कुछ भी कहे कहती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार.

 
Movie : Ganwaar 1970
Singer : Mohammed Rafi
Music  : Naushad Ali
Lyrics : Rajendra Krishan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal