दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार
कुछ भी कहे कहती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार
दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार
नगरी नगरी गता चल
अपना राग सुनाता चल
प्यार सनम है प्यार खुदा
दुनिया को समझता चल
सुने ना सुने कोई तेरी पुकार
दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार
कुछ भी कहे कहती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार
तुमसे भी प्यार
इन से भी प्यार
राम से बहि प्यार
है रहीम से भी प्यार
ना मैं साधु सन्यासी
ना मैं जोगी वनवासी
घूम के आया गंगा
ज़माना लेकिन अब्ब तक है प्यासी
तन की ढोलक मन का सितार
दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार
कुछ भी कहे कहती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार
कितने ही धनवान मिले
धरती के भगवन मिले
एक तमन्ना बाकी है
इन में कोई इनसान मिले
जिसको सलाम करू सौ सौ बार
दुनिया हँसे हंसती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार
कुछ भी कहे कहती रहे
मैं हूँ गँवार मुझे
सबसे है प्यार.
Singer : Mohammed Rafi
Music : Naushad Ali
Lyrics : Rajendra Krishan