किस लिए मैं ने प्यार किया
दिल को यूँही बेक़रार किया
शाम सवेरे तेरी राह देखी
रात दिन इंतज़ार किया
किस लिए मैं ने प्यार किया
दिल को यूँही बेक़रार किया
शाम सवेरे तेरी राह देखी
रात दिन इंतज़ार किया
किस लिए मैं ने प्यार किया
आँखों में मैं ने काजल डाला
माथे पे बिंदिया लगाई
ऐसे में तू आ जाए तो
क्या हो
छुप के मुंह में अरमानों ने
ली कैसी अंगडाई
कोई देखे तो क्या समझे
हो जाए रुस्वाई
मैं ने क्यों सिंगार किया
दिल को यूं बेक़रार किया
शाम सवेरे तेरी राह देखिरात दिन इंतज़ार किया
किस लिए मैं ने प्यार किया
आज वो दिन है
तदपि बनके राधा
आज मेरे मन की बेचैनी
बढ़ गई और ज़्यादा
प्यार में धोखा न खा जाए
ये मन सीधा-सादा
ऐसा न हो झूठा निकले
आज मिलान का वादा
मई.ं ने क्यों ऐतबार किया
दिल को यूँही बेक़रार किया
शाम सवेरे तेरी राह देखी
रात दिन इंतज़ार किया
किस लिए मैं ने प्यार किया
दिल को यूँही बेक़रार किया
शाम सवेरे तेरी राह देखी
रात दिन इंतज़ार किया
किस लिए मैं ने प्यार किया.
Singer:Lata Mangeshkar
Music:Rahul Dev Burman
Lyrics:Anand Bakshi