ज़िन्दगी का सफ़र | Zindagi Ka Safar | Safar | hindi lyric

 

ज़िन्दगी का सफ़र, है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं, कोई जाना नहीं
है ये कैसी डगर, चलते हैं सब मगर
कोई समझा नहीं, कोई जाना नहीं
ज़िन्दगी का सफ़र…

 

ज़िन्दगी को बहुत प्यार हमने दिया
मौत से भी मोहब्बत निभायेंगे हम
रोते-रोते ज़माने में आये मगर
हँसते-हँसते ज़माने से जायेंगे हम
जायेंगे पर किधर, है किसे ये खबर
कोई समझा नहीं…

ऐसे जीवन भी हैं, जो जीए ही नहीं
जिनको जीने से पहले ही मौत आ गयी
फूल ऐसे भी हैं, जो खिले ही नहीं
जिनको खिलने से पहले खिजाँ खा गयी
है परेशां नज़र, थक गए चार अगर
कोई समझा नहीं…

 
Movie: सफ़र (1970)
Music: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics: इन्दीवर
singer: किशोर कुमार
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal