अरे ज़िन्दगी है खेल कोई पास कोई फाइल
खिलाडी है कोई अनाड़ी है कोई खिलाडी है कोई
ओ बाबू समझे क्या ओ लाला समझे क्या
खिलाडी है कोई अनाड़ी है कोई
अरे ज़िन्दगी है खेल कोई पास कोई फाइल
खिलाडी है कोई अनाड़ी है कोई
खिलाडी है कोई
ओ बाबू समझे क्या ओ लाला समझे क्या
खिलाडी है कोई अनाड़ी है कोई
बाटे काम कर काम ज्यादा रखा
काम से होगा नाम ज्यादा ताका
बाटे काम कर काम ज्यादा रखा
काम से होगा नाम ज्यादा ताका
अरे अरे अरे
उड़ती चिड़िया तेरे सदके
गिर मत जाना चलना बचके मिस्टर समझे क्या
खिलाडी है कोई अनाड़ी है कोई
खिलाडी है कोई अनाड़ी है कोई
झूम के पीछे घूम और नखरे वाली
लोग बजायेंगे खुश होकर ताली
झूम के पीछे घूम और नखरे वाली
लोग बजायेंगे खुश होकर ताली
ऐसा जलवा मैं दिखलाऊ
सबके दिल को मैं धड़काउ
ओ पाप समझे क्या अम्मा समझे क्या
खिलाडी है कोई अनाड़ी है कोई
खिलाडी है कोई अनाड़ी है कोई
ज़िन्दगी है खेल कोई पास कोई फाइल
खिलाडी है कोई अनाड़ी है कोई
खिलाडी है कोई
ओ बाबू समझे क्या ओ लाला समझे क्या
खिलाडी है कोई अनाड़ी है कोई.
Movie : Seeta Aur Geeta 1972
Singer : Asha Bhosle, Prabodh Chandra Dey (Manna Dey)
Music : Rahul Dev Burman
Lyrics : Anand Bakshi