बैठी हु इन्तेजार में
उम्मीद लगाए
न जाने किस घडी
साजन मेरा आये
सजन ओ सजन आजा अब आजा
सजन ओ सजन आजा अब आजा
देख रही हूँ तेरा रास्ता
देख रही हूँ तेरा रास्ता
आँखें झलक दिखा जा
सजन ओ सजन आजा अब आजा
सजन ओ सजन आजा अब आजा
शम्मा बनके मैं जल रही हु
शम्मा बनके मैं जल रही हु
माँ के जैसे पिघल रही हु
शम्मा बनके मैं जल रही हु
माँ के जैसे पिघल रही हु
दीवारों पे सुभो शम
लिखती हूँ मैंने तेरे नाम
घुट घुट के मैं मर जाऊं
आके आस बंधा जा
सजन ओ सजन आजा अब आजा
अपनी चाहत क्या रंग लायी
अपनी चाहत क्या रंग लायी
घडी मिलान की बानी जुदाई
अपनी चाहत क्या रंग लायी
घडी मिलान की बानी जुदाई
तेरे यादे जब जब आये
मेरे दिल को बहुत रुलाये
बिन तेरे जियु मैं कैसे
आके मुझे बता जा
सजन ओ सजन आजा अब आजा
सजन ओ सजन आजा अब आजा
Movie : Baaghi 1990
Singer : Pramila Gupta
Music : Anand Shrivastav, Milind Shrivastav
Lyrics : Sameer