कैसा लगता है
प्यार का सपना सच्चा लगता है
कैसा लगता है
प्यार का सपना सच्चा लगता है
तू जो क़रीब है मेरा नसीब है
दिल में बसी है तू मेरी ख़ुशी है तू
तेरे बिना इक पल मुझे ना रहना
कैसा लगता है
प्यार का सपना सच्चा लगता है
तू जो क़रीब है मेरा नसीब है
मेरी ख़ुशी है तू दिल में बसी है तू
तेरे बिना इक पल मुझे ना रहना
कैसा लगता है
प्यार का सपना सच्चा लगता है
हर तरफ खुशियों का मौसम है यहाँ
हमने पहली बार देखा यह जहा
हर तरफ खुशियों का मौसम है यहाँ
हमने पहली बार देखा यह जहा
घूम की दुनिया से हम चले आये
दूर हैं हमसे दर्द के साये
अ दुआ माँग ले कुछ भी हो
अब्ब दुःख पड़े ना सहना
कैसा लगता है
प्यार का सपना सच्चा लगता है
प्यार के वादे कभी ना तोडना
तुम कभी तन्हा ना हमको छोड़ना
प्यार के वादे कभी ना तोडना
तुम कभी तन्हा ना हमको छोड़ना
आंसुओ को हम पी ना पाएंगे
हम जुदा होके जी ना पाएंगे
अ कसम खा के हम मानेंगे
हमेशा इक दूजे का कहना
कैसा लगता है
प्यार का सपना सच्चा लगता है
तू जो क़रीब है मेरा नसीब है
दिल में बसी है तू मेरी ख़ुशी है तू
तेरे बिना इक पल मुझे ना रहना
कैसा लगता है
प्यार का सपना सच्चा लगता है.
Movie : Baaghi 1990
Singer : Amit Kumar, Anuradha Paudwal
Music : Anand Shrivastav, Milind Shrivastav
Lyrics : Sameer