और भला क्या मांगू मैं रब से
मुझे तेरा प्यार मिला
और भला क्या मांगू मैं रब से
मुझे तेरा प्यार मिला
सब कुछ पा लिया एक तुझे पाके
बेचैन दिल को करार मिला
और भला क्या मांगू मैं रब से
मुझे तेरा प्यार मिला
ओह ओ मुझे तेरा प्यार मिला
अपनी वफाओं का गुल खिला हैं जनम
कितना हसीं यह सिलसिला हैं जनम
तेरे लिए ही जीवन मिला हैं जनम
दिल की दुआओ का यह शिला है जनम
जन्मो मैंने मांगी मुरादे
तब ऐसा दिलदार मिला
और बला क्या मांगू मैं रब से
मुझे तेरा प्यार मिला
ओह ओ मुझे तेरा प्यार मिला
तेरे कदम जमीन पे पड़े न साथी
मैं दिल बिछा दो काँटे गड़े न साथी
करते रहोगे साथी जो प्यार ऐसे
मुझको लगेंगे कांटे भी फूल जैसे
तू जो गयी है राहों से होके
पतझड़ भी गुलजार मिला
और भला क्या मांगू मैं रब से
मुझे तेरा प्यार मिला
होओ मुझे तेरा प्यार मिला
चाहा तुझे है मैंने कि तेरी पूजा
तेरे सिवा न मेरा खुदा हैं दूजा
तेरा ही नाम ले के मुझे हैं जीना
होंगे जुदा ओ साथी मेरे कभी न
तू जो मिला तो ऐसा लगा की
सपनो का संसार मिला
और भला क्या मांगू मैं रब से
मुझे तेरा प्यार मिला
सब कुछ पा लिया एक तुझे पाके
बेचैन दिल को करार मिला
और भला क्या मांगू मैं रब से
मुझे तेरा प्यार मिला
हो ओ मुझे तेरा प्यार मिला
हो ओ मुझे तेरा प्यार मिला.
Movie : Thanedaar 1990
Singer : Lata Mangeshkar, Pankaj Udhas
Music : Bappi Lahiri
Lyrics : Indeevar (Shyamalal Babu Rai)