मौसम ओ मौसम
मौसम सुहाने आ गए
लो प्यार के ज़माने आ गए लो
मौसम सुहाने आ गए
लो प्यार के ज़माने आ गए लो
मौसम प्यार के ज़माने आ गए
लो मौसम
गन गन भौरे कलियों का
घूँघट उठाने आ गए
मसुआम
तौबा कोई देखे इन
जुल्फों का बिखरना
तो भूले जीना मरना
चुप से इन फूलो की
गलियों से गुजरना
ये फूल कहेंगे वर्ण
गुलशन में जाने कहा से
दो दीवाने आ गए
मौसम सुहाने आ गए
लो प्यार के ज़माने आ गए लो
मौसम
आहा छेडे इस रुत ने
सावन के गीत रसीले
चलके रंग रूप नशीली
अहा कितने भोले थे
ये नैन तेरे शर्मीली
ये होंठ तेरे रंगीले
अब इनको कितनी बाते
कितने बहाने आ गए
मौसम सुहाने आ गए
लो प्यार के ज़माने आ गए लो
मौसम
पर्वत से उचा सजना
ये प्यार हमारा
मिठे संसार ये सारा
सागर से गहरा सजनि
ये प्यार हमारा
कितना है दूर किनारा
तू माझी मई ये नैया
पर लगाने आ गए
मौसम सुहाने आ गए
लो प्यार के ज़माने आ गए लो
मौसम सुहाने आ गए
लो प्यार के ज़माने आ गए लो
मौसम.
Movie:Judaai 1980
Singer:Asha Bhosle, Mohammed Rafi
Music:Laxmikant Pyarelal
Lyrics:Anand Bakshi