ये साज़िश है बूंदों की
कोई ख्वाहिश है चुप-चुप सी
देखो ना…
हवा कुछ हौले-हौले
जुबां से क्या कुछ बोले
क्यों दूरी है अब दरमियाँ
देखो ना…
फिर ना हवाएं होंगी इतनी बेशरम
फिर ना डगमग-डगमग होंगे ये क़दम
सावन ये सीधा नहीं खुफ़िया बड़ा
कुछ तो बरसते हुए कह रहा
समझो ना…
जुगनूँ जैसी चाहत देखो जले बुझे
मीठी सी मुश्किल है कोई क्या करे
होंठों की अर्जी ऐसे ठुकराओ ना
साँसों की मर्जी को झुठलाओ ना
छू लो ना…
Movie: फ़ना (2006)
Music : जतिन-ललित
Lyrics : प्रसून जोशी
singer: सोनू निगम, सुनिधि चौहान
Lyrics : प्रसून जोशी
singer: सोनू निगम, सुनिधि चौहान