तू मिले, दिल खिले, और जीने को क्या चाहिए
ना हो तू उदास, तेरे पास-पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
सारे संसार का प्यार, मैंने तुझी में पाया
चंदा तुझे देखने को निकला करता है
आईना भी दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीं, कोई नहीं
हुस्न दोनों जहां का, एक तुझमें सिमट के आया
तू मिले, दिल खिले…
प्यार कभी मरता नहीं, हम तुम मरते हैं
होते हैं वो लोग अमर, प्यार जो करते हैं
जितनी अदा, उतनी वफ़ा
एक नज़र प्यार से देख लो, फिर से ज़िंदा कर दो
तू मिले, दिल खिले…
Movie: क्रिमिनल (1995)
Music: एम.एम.क्रीम
Lyrics: इन्दीवर
singer: अलका याग्निक, कुमार सानू
Music: एम.एम.क्रीम
Lyrics: इन्दीवर
singer: अलका याग्निक, कुमार सानू