ओ प्रिया, प्रिया | O Priya Priya | Dil (1990) | hindi lyrics

ओ प्रिया, प्रिया, क्यूँ भुला दिया
बेवफा या बेरहम, क्या कहूँ तुझे सनम
तूने दिल तोड़ा है, भूल क्या हुई ये बता जा
ओ पिया, पिया, मै तेरी पिया
आँसुओं को पी गयी, जाने कैसे जी गयी
क्या है मेरी मजबूरी, कैसे मैं बताऊँ हुआ क्या
ओ प्रिया, प्रिया, क्यूँ भुला दिया…

तू बेवफा है जो मैं जान जाता
तुझसे कभी भी दिल ना लगाता
मुझपे यकीन कर, यूँ न इल्ज़ाम दे
दे कोई सज़ा मगर, बेवफा न नाम दे
मेरी दिलरुबा, तुने की जफ़ा
पर तुझे भूलेगी ना मेरी वफ़ा
ओ पिया पिया…

जी चाहता है, खुद को जला दूँ
मौत को अपने दिल से लगा लूँ
आ के ज़रा देख ले दिल मेरा चीर के
रंग मिलेंगे तुझे तेरी तसवीर के
मेरे साथिया, तेरा हो भला
यही मेरे टूटे हुए, दिल की सदा
ओ पिया पिया…

Movie:दिल (1990)
Music:आनंद मिलिंद
Lyrics:समीर
singer:सुरेश वाडकर, अनुराधा पौडवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal