दिल धड़क रहा है
आ हा दिल धड़क रहा है
इसका क्या सबब है
इसका क्या सबब है
प्यार हो गया है
प्यार हो गया है
इसका यह मतलब है
इसका यह मतलब है
फिर तोह राब ही रब है
फिर तोह राब ही रब है
दिल धड़क रहा है
दिल धड़क रहा है
इसका क्या सबब है
इसका क्या सबब है
प्यार हो गया है
प्यार हो गया है
इसका यह मतलब है
इसका यह मतलब है
फिर तोह राब ही रब है
फिर तोह राब ही रब है
कितनी किताबें पढ़ डाली
सारी रात जागे लोगो को जगाया
कागज कलम लेके बैठे
कितने खत लिखे चैन नहीं आया
नींद नींद उड़ गयी है
इसका क्या सबब है
इसका क्या सबब है
आँख लड़ गयी है
आँख लड़ गयी है
इसका यह मतलब है
इसका यह मतलब है
दिल धड़क रहा है
आ हा दिल धड़क रहा है
कलिया हो कलिया चटकती है
अगर कांटे चुभते है
फूलों से बदन में
फूलों से बदन में
बादल बरसते है
अगर शोले उठाते है
मेरे तन में मन में
आग लग रही है
आग लग रही है
इसका क्या सबब है
इसका क्या सबब है
प्यास बुझ रही है
प्यास बुझ रही है
इसका यह मतलब है
इसका यह मतलब है
दिल धड़क रहा है
आ हा दिल धड़क रहा है
जो भी सबब हो होने दो
हँसाने रोने दो खुश
होक इस प्यार में
छोडो यह बातें रहने दो
अब्ब कुछ कहने दो
खुलके इस बहार में
फूल खिल गए है
इसका क्या सबब है
इसका क्या सबब है
दिल मिल गए है
दिल मिल गए है
इसका यह मतलब है
इसका यह मतलब है
दिल धड़क रहा है
आ हा दिल धड़क रहा है
दिल धड़क रहा है
दिल धड़क रहा है
दिल धड़क रहा है.
Movie:Jyoti Bane Jwala 1980
Singer:Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi
Music:Laxmikant Pyarelal
Lyrics:Anand Bakshi