अच्छा कहो चाहे बुरा कहो
कहो झूठा चाहे सचचा कहो
अच्छा कहो चाहे बुरा
कहो झूठा चाहे सचचा कहो
हमको सब क़बूल हमसे
भूल हो गई हमके माफ़ी दे दो
हमको सब क़बूल हमसे
भूल हो गई हमके माफ़ी दे दो
हाँ जी भूल हो गई
हमके माफ़ी दे दो
हाँ जी भूल हो गई
हमके माफ़ी दे दो
कुछ कर लो नहीं मानूँ
तुम क्या हो मैं जानूं
मैं सूरत को न देखूं
मैं दिल को पहचानूँ
ऐसे हो वैसे हो
कैसे कहूँ कैसे हो
ऐसा हूँ कैसा हूँ
जैसा कहा वैसा हूँ
बात पे डालो धुल
हाँ जी भूल हो गई
हमके माफ़ी दे दो
हाँ जी भूल हो गई
हमके माफ़ी दे दो
मैं किससे डरता हूँ
देखो क्या करता हूँ
लो फाँसी लगा के मैं
तुम पे मरता हूँ
खाना नहीं पीना नहीं
तुम बिन जीना नहींजीना नहीं
जीना नहीं तुम बिन जीना नहीं
जीना नहीं है जीना नहीं
जीना नहीं है जीना नहीं
जीना नहीं है जीना नहीं
खिलौना जान कर तुम
तो मेरा दिल तोड़ जाते हो
गली हमने कही थी तुम
तो दुनिया छोड़ जाते हो
नहीं-नहीं रोना नहीं
ऐसा कभी होना नहीं
ऐसा कभी होना
नहीं रोना नहीं
रोना नहीं रोना नहीं
मरना है फ़िज़ूल
हमको सब क़बूल हमसे
भूल हो गई हमके माफ़ी दे दो
हमको सब क़बूल हमसे
भूल हो गई हमके माफ़ी दे दो
मौसम है मस्ताना
ऐसे में मत जाना
मेरे पीछे मत आना
मेरे पीछे मत आना
जाना है तो चली जाओ
नखरे न दिखाओ चली जाओ
अरे रे
अरे रे ऐसे मत रूठ जाओ
अच्छा नहीं जाती जाओ
हम दो बांके फूल हमसे
भूल हो गई हमके माफ़ी दे दो
हम दो बांके फूल हमसे
भूल हो गई हमके माफ़ी दे दो.
Movie:Ram Balram 1980
Singer:Asha Bhosle, Kishore Kumar
Music:Laxmikant Pyarelal
Lyrics:Anand Bakshi