कैसा है मेरे दिल | Kaisa Hain Mere Dil | Gambler | hindi lyrics

हाँ कैसा है
मेरे दिल तू खिलाडी
भर के भी हैतेरा प्याला खाली
भर के भी है
तेरा प्याला खाली
कैसा है मेरे दिल तू 

क्या नहीं मेरे पास
क्या नहीं मेरे पास
धन भी इज़्ज़त भी
बंगला भी कार भी
जाम भी शराब
भी बाग़ ओ बहार भी
जाम भी शराब
भी बाग़ ओ बहार भी
अरे क्या नहीं मेरे पास
हा हे नज़रें नज़ारे
भी चाँद और तारे भी
साक़ी मैकाना भीसारा ज़माना भी
आज मैं दुनिया
खरीद सकता हूँ लेकिन हा
कैसा है मेरे दिल

ज़िन्दगी है इक सिगार
हो तेरी ज़िन्दगी है इक सिगार
ज़िन्दगी है इक सिगार
हो तेरी ज़िन्दगी है इक सिगार
कौन तुझे समझाये
ज़ोर से जितना कश खींचे तू
ज़ोर से जितना कश खींचे तू
उतनी जलती जाए
आह हे अपने से खेल
तू दुनिया से खेल तू
ज़िन्दगी से खेल तू
किस्मत से खेल तू
तू सभी से खेल
सकता है लेकिन
कैसा है मेरे दिल.

Movie:Gambler
Singer:Kishore Kumar
Music:Sachin Dev Burman
Lyrics:Gopaldas Saxena (Neeraj)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal