हाँ कैसा है
मेरे दिल तू खिलाडी
भर के भी हैतेरा प्याला खाली
भर के भी है
तेरा प्याला खाली
कैसा है मेरे दिल तू
क्या नहीं मेरे पास
क्या नहीं मेरे पास
धन भी इज़्ज़त भी
बंगला भी कार भी
जाम भी शराब
भी बाग़ ओ बहार भी
जाम भी शराब
भी बाग़ ओ बहार भी
अरे क्या नहीं मेरे पास
हा हे नज़रें नज़ारे
भी चाँद और तारे भी
साक़ी मैकाना भीसारा ज़माना भी
आज मैं दुनिया
खरीद सकता हूँ लेकिन हा
कैसा है मेरे दिल
ज़िन्दगी है इक सिगार
हो तेरी ज़िन्दगी है इक सिगार
ज़िन्दगी है इक सिगार
हो तेरी ज़िन्दगी है इक सिगार
कौन तुझे समझाये
ज़ोर से जितना कश खींचे तू
ज़ोर से जितना कश खींचे तू
उतनी जलती जाए
आह हे अपने से खेल
तू दुनिया से खेल तू
ज़िन्दगी से खेल तू
किस्मत से खेल तू
तू सभी से खेल
सकता है लेकिन
कैसा है मेरे दिल.
Movie:Gambler
Singer:Kishore Kumar
Music:Sachin Dev Burman
Lyrics:Gopaldas Saxena (Neeraj)