रहने दो गिले शिकवे | Rahne Do Gile Shikwe | Rakhwala | hindi lyrics

रहने दो…
रहने दो रहेने दो रहने दो
गिले शिकवे छोडो भी तकरार की बातें
छोडो भी तकरार की बातें
जब तक फुरसत दे ये
ज़माना क्यों न करें
हम प्यार की बातें
कहने दो कहेने दो

एक तो देर से घर को आने
उस पर झूठा प्यार जताना
देखो अब न चलेगा
हा हा अब न चलेगा
एक तो हम कुछ देर से आयें
एक तो हम कुछ देर से आयें
उस पर भी आराम न पाएं
दिल न जलेगा बोलो दिल न जलेगा
जाओ जाओ बहलाते हो
क्यों हमें बातों से
कहने दो कहेने दो
रहने दो गिले शिकवे
छोडो भी तकरार की बातें
छोडो भी तकरार की बातेंजब तक फुरसत दे ये ज़माना
क्यों न करें हम प्यार की बातें
कहने दो मुझे कहने दो

चोरी आना चोरी जाना
अपनों से ही राज़ छुपाना
बोलो दिल न जलेगा
बोलो दिल न जलेगा बोलो
माना की मतवाला हूँ मैं
माना की मतवाला हूँ मैं
फिर भी तेरा रखवाला हूँ मैं
ये तो चलेगा बोलो ये तो चलेगा
तौबा तौबा छा जाते
हो ऐसी वैसी बातों से
कहने दो कुछ तो कहने दो
रहने दो गिले शिकवे
छोडो भी तकरार की बातें
छोडो भी तकरार की बातें
जब तक फुरसत दे
ये ज़माना क्यों न
करें हम प्यार की बातें
कहने दो कहेने दो
कहने दो मुझे कहने दो
अब रहने दो रहने दो.

Movie:Rakhwala 1971
Singer:Asha Bhosle, Mohammed Rafi
Music:Anandji Virji Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics:Rajendra Krishan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal