रुत है मिलान की साथी मेरे आ रे
रुत है मिलान की साथी मेरे आ रे
मोहे कही ले चल बाहो के सहारे
भागो में खेतों में नदिया किनारे
रुत है मिलान की साथी मेरे आ रे
हो कोई साजनवा आजा
तेरे बिना ठंडी हवा सही न जाये
आजा ओ आजा
रुत है मिलान की साथी मेरे आ रे
मोहे कही ले चल बाहो के सहारे
भागो में खेतों में नदिया किनारे
रुत है मिलान की साथी मेरे आ रे
जैसे रुत पे छाये हरियाली
गहरी होय मुख पे रंगत नेहा की
खेतो के संग झूमे पावैं में
फुलवा सपनो के दलि अरमान की
तेरे सिवा कछु सूझे नहीं अब तो सवेरेरुत है मिलान की साथी मेरे आ रे
मोहे कही ले चल बाहो के सहारे
भागो में खेतों में नदिया किनारे
रुत है मिलान की साथी मेरे आ रे
आ औये सजनिया जान ले ले कोई मोसे
अब तो लगे नैना तोसे
आजा ओ आजा
मन कहता है दुनिया ताज के
जनि बस जो तेरी आँखों में
और मैं गोरी महकी महकी
घुल के रह जाऊ तेरी साँसों में
एक दूजे में यु खो जाये जग देखा करे
रुत है मिलान की साथी मेरे आ रे
मोहे कही ले चल बाहो के सहारे
भागो में खेतों में नदिया किनारे
रुत है मिलान की साथी मेरे आ रे
रुत है मिलान की साथी मेरे आ रे.
Movie:Mela 1971
Singer:Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi
Music:R.D Burman
Lyrics:Majrooh Sultanpuri