ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है
ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है
अभी अभी तो आयी हो
अभी अभी जाना है
ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है
अभी अभी तो आयी हो
अभी अभी जाना है
ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है
सितम मेरे दिल पे जो ढाये
कसम लगे उसको मेरी जो जाए
सितम मेरे दिल पे जो ढाये
कसम लगे उसको मेरी जो जाए
ना ऐसे देखो मुझे न तोको
ज़रा ये सोचो बुरा ज़माना है
ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है
गुज़ारी साथ हमने
कई रातें
न जाने कब ख़त्म
होगी तेरी बातेंगुज़ारी साथ
हमने कयिराते
न जाने कब खत्म
होगी तेरी बातें
अभी न जाना कोई तराना
कोई फ़साना
अभी सुनना है
ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है
बनाते हो ये रोज़ ही
बहाना न जाने देगा
आज तुमको ये दीवाना
बनाते हो ये रोज़ ही बहाना
न जाने डेगा आज
तुमको ये दीवाना
मन जी मन
तू है दीवाना
मेरा दीवाना
बड़ा सयाना है
ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है
अभी अभी तो आयी हो
अभी अभी जाना है
ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है.
Movie:Humjoli
Singer:Asha Bhosle, Mohammed Rafi
Music:Hafiz Khan
Lyrics:Anjum Pilibhiti