ढल गया दिन हो गयी शाम | Dhal Gaya Din Ho Gayi Shaam | Humjoli | hindi lyrics

ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है
ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है
अभी अभी तो आयी हो
अभी अभी जाना है
ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है
अभी अभी तो आयी हो
अभी अभी जाना है
ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है


सितम मेरे दिल पे जो ढाये
कसम लगे उसको मेरी जो जाए
सितम मेरे दिल पे जो ढाये
कसम लगे उसको मेरी जो जाए
ना ऐसे देखो मुझे न तोको
ज़रा ये सोचो बुरा ज़माना है
ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है

गुज़ारी साथ हमने
कई रातें
न जाने कब ख़त्म
होगी तेरी बातेंगुज़ारी साथ
हमने कयिराते
न जाने कब खत्म
होगी तेरी बातें
अभी न जाना कोई तराना
कोई फ़साना
अभी सुनना है
ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है

बनाते हो ये रोज़ ही
बहाना न जाने देगा
आज तुमको ये दीवाना
बनाते हो ये रोज़ ही बहाना
न जाने डेगा आज
तुमको ये दीवाना
मन जी मन
तू है दीवाना
मेरा दीवाना
बड़ा सयाना है
ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है
अभी अभी तो आयी हो
अभी अभी जाना है
ढल गया दिन हो गयी
शाम जाने दो जाना है.

 

Movie:Humjoli
Singer:Asha Bhosle, Mohammed Rafi
Music:Hafiz Khan
Lyrics:Anjum Pilibhiti

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal