हैं जो यही प्यार का ट्रेलर | Hai Jo Yahi Pyar Ka Trailor | Insaf Ka Tarazu (1980) | hindi lyrics

जीजा जी दीदी को देखे
दीदी जीजा जी को

मैं भूखी प्यासी बैठी हु
ये नहीं होश किसी को
चुप साली
साली नहीं सिस्टर-इन-लॉ सिस्टर-इन-लॉ
हैं जो यही
हैं जो यही प्यार का ट्रेलर
तो पिक्चर न जाने क्या होगी
हैं जो यही प्यार का ट्रेलर
तो पिक्चर न जाने क्या होगी
ओ हीरो जी हीरोइन जी
अब और रिहर्सल जाने दो
हैं जो यही प्यार का ट्रेलर
तो पिक्चर न जाने क्या होगी

न माँगू घोडा न माँगू हठी
माँगू हो केवल ओनली ओनली
माँगू ह केवल सब्जी चपाती
क्यों यूँही तार तार भेजा हैं कहती
भेजा ही तुम दोनों का नहीं हैं
वरना कभी की मैं खा भी जाती
तू बाज नहीं आती
क्या बाज आओ
तुम खुद ही सोचो
फाके से हैं मेरी जान जाती
मुझको बचा लो शादी के दिन तक
घट जायेगा वरना
आज एक बाराती
चावल भी धरे हैं कद्दू भी हैं कटा
क्यों सर पे चढ़े हैं जा गूँथ ले आता

अच्छा जी हैं जो यही हैं ओ
हैं जो यही प्यार का ट्रेलर
तो पिक्चर न जाने क्या होगी
हैं जो यही प्यार का ट्रेलर
तो पिक्चर न जाने क्या होगी

इस भूतनी को घर से भगा दो
जल्दी से इसकी 
शादी करा दो
हा जी क्या कष्ट पहुंचा हैं
ये तो बता दो
व्हाट इस था ट्रबल सर
मैं किसका देखो तुम जीजा जी हो
अपने सा हस्बैंड इसको भी ला दो
अरे हस्बैंड जानती हैं पति पति
पता हैं
इस जैसा बुढ़ऊ मैं तो न लुंगी
चाहे गड्ढे में मुझको गिरा दो
गाली देती हैं साली
साली दे सकती हैं गाली
लड़का तो हैं देखा अच्छा
लंगड़ाता हैं थोड़ा
और बात करे तो
हक़ हक़ हकलाते हैं थोड़ा
 सिस्टर जी ओ मिस्टर जी
ये मारा मारी जाने दो जाने दो
हैं जो यही
 हैं जो यही प्यार का ट्रेलर
तो पिक्चर न जाने क्या होगी
हैं जो यही प्यार का ट्रेलर
तो पिक्चर न जाने क्या होगी.

Movie:Insaf Ka Tarazu 1980
Singer:Asha Bhosle, Hemlata (Lata Bhatt)
Music:Ravindra Jain
Lyrics:Sahir Ludhianvi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



Review Your Cart
0
Add Coupon Code
Subtotal