हम बरसों बाद मिले
यादो के फूल खिले
हम बरसों बाद मिले
यादो के फूल खिले
जी भर के हमसे प्यार करो
प्यार करो
जी भर के हमसे प्यार करो
सच है यह ख्वाब नहीं
आने दो मुझे यकीं
बस थोड़ा इंतज़ार करो
थोड़ा इंतज़ार करो
जी भर के हमसे प्यार करो
भूल गए सब कस्मे वेड
भूल गए सब कस्मे वेड
या तुमको कुछ याद भी है
प्यार यही तक था अपना
या कुछ इस प्यार के बाद भी है
यह क्या सवाल किया तुमने
कमाल किया मेरा ऐतबार करो
ऐतबार करो
थोड़ा इंतज़ार करो
हम बरसों बाद मिले
यादो के फूल खिले
जी भर के हमसे प्यार करो
अरे सक हो तो इस प्यार की मैं
पहचान तुम्हे दे सकता हु
सक हो तो इस प्यार की मैं
पहचान तुम्हे दे सकता हु
तुम मांगो तो दिल क्या है
यह जान तुम्हे दे सकता हु
पूरी यह मांग करो
तुम मेरी माँग भरो
सोलह सिंगार करो
जी भर के हमसे प्यार करो
हम बरसों बाद मिले
यादो के फूल खिले
जी भर के हमसे प्यार करो
सच है यह ख्वाब नहीं
आने दो मुझे यकीं
बस थोड़ा इंतज़ार करो
जी भर के हमसे प्यार करो.
Movie:Maang Bharo Sajana
Singer:Asha Bhosle, Kishore Kumar
Music:Laxmikant Pyarelal
Lyrics:Anand Bakshi