छल छल बहती जीवन धारा
छल छल बहती जीवन धारा
मांझी नैया ढूंढे किनारा
ओ माझी नैया ढूँढे किनारा
किसी न किसी की खोज में है ये जग सारा
माझी नैया ढूँढे किनारा
कभी न कभी तो
समझोगे तुम ये इशारा
मांझी नैया ढूंढे किनारा
ऐसी कोई मौज नहीं जिसको कोई खोज नहीं
ऐसी कोई मौज नहीं जिसको कोई खोज नहीं
कोई न कोई तो हर किसी को लगता है प्यारा
मांझी नैया ढूंढे किनारा
मांझी नैया ढूंढे किनारा
जीवन पथ पर चलते हुए
इक दिन थक कर चलते हुए
जीवन पथ पर चलते हुए
इक दिन थक कर चलते हुए
कही न कही तो थाम लूँगा
आँचल तुम्हारा
मांझी नैया ढूंढे किनारा
मांझी नैया ढूंढे किनारा
जैसे सीता राम मिले
जैसे राधा श्याम मिले
जैसे सीता राम मिले
जैसे राधा श्याम मिले
कभी न कभी तो मिलान
होगा तुमसे हमारा
मांझी नैया ढूंढे किनारा
मांझी नैया ढूंढे किनारा
मांझी नैया ढूंढे किनारा
मांझी नैया ढूंढे किनारा.
Movie:Uphaar 1971
Singer:Mukesh Chand Mathur (Mukesh)
Music:Laxmikant Pyarelal
Lyrics:Anand Bakshi