प्यास मेरी न बुझा
पायेगा एक पैमाना
प्यास मेरी न बुझा
पायेगा एक पैमाना
मुझको तो पीना है
मैखाने का मैखाना
प्यास मेरी न बुझा
पायेगा एक पैमाना
मेरे लिए मेरा जीवन सपना है
सपने में तू क्या हर कोई अपना है
यही है जीवन तू जी ले
यही है जीवन तू जी ले
पल पल का तू रास पिले पिले जी ले
दिल को न रहने देवीराने का वीराना
मुझको तो पीना है
मैखाने का मैखाना
प्यास मेरी न बुझा
पायेगा एक पैमाना
और भी है मेरे रूप कई सो ऐसे
एक ही रात में तू देखेगा सब कैसे
कल भी तूने न पहचाना
कल भी तूने न पहचाना
आज भी तूने कब जाना जणू जाना
समझेगा तू कैसे
दीवाने का दीवाना
मुझको तो पीना है
मैखाने का मैखाना
प्यास मेरी न बुझा
पायेगा एक पैमाना
मुझको तो पीना है
मैखाने का मैखाना
मैखाने का मैखाना.
Movie:Upaasna 1971
Singer:Asha Bhosle
Music:Anandji Virji Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics:Indeevar (Shyamalal Babu Rai)