बंसी बजाओ बंसी बजैया
चारों तरफ़ गोपियाँ, बीच में कन्हैया
अच्छे फँसे तुम ता थैया, ता थैया
चारों तरफ़ गोपियाँ…
पहले तो आई राधा अकेली
फिर चम्पा आई फिर चमेली
अब आप अपना देखो तमाशा
रास रचाओ रास रचैया
चारों तरफ़ गोपियाँ…
सच कहते आए ये दुनिया वाले
दो कश्तियों में जो पाँव डाले
क्या हाल हो उसका कुछ न पूछो
नीचे हो माँझी, ऊपर हो नैया
चारों तरफ़ गोपियाँ…
अच्छा लगाया तुमने ये मेला
तुम तीन हो मैं हूँ अकेला
जो खींच के ले जाए मैं उसका
ज़ोर लगाओ हैया रे हैया
चारों तरफ़ गोपियाँ…
Movie:जुदाई (1980)
Music:लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics:आनंद बक्षी
singer:किशोर कुमार, अनुराधा पौडवाल