दीपक मेरे सुहाग का
जलता रहे जलता रहे
दीपक मेरे सुहाग का
जलता रहे जलता रहे
कभी चाँद कभी सूरज
चाँद सूरज बन के निकलता रहे
दीपक मेरे सुहाग का
जलता रहे जलता रहे
दीपक मेरे सुहाग का
जलता रहे जलता रहे
यह मेरे सांसो के दीपों की माला
यह मेरे सांसो के दीपों की माला
यह मनन के मंदिर की ज्योति की ज्वाला
इस दीप का है मेरा राम रखवाला
इस दीप का है मेरा राम रखवाला
यह मेरे मानन सा मचलता रहे
दीपक मेरे सुहाग का
जलता रहे जलता रहे
दुख पाव पर सुख न पाव मैं अकेली
दुख पाव पर सुख न पाव मैं अकेली
स्वर्ग भी मिलेगा न जाऊँगी मैं अकेली
एक कदम भी न उठाऊं मैं अकेली
साथी मेरा साथ चलता रहे
दीपक मेरे सुहाग का
जलता रहे जलता रहे
छलके कभी न मेरे
मनन की गगरिया
सरके कभी न मेरे
सर से चुनरिया
छलके कभी न मेरे
मनन की गगरिया
सरके कभी न मेरे
सर से चुनरिया
बदले कभी न साजन की नजरिया
बदले जमाना बदलता रहे
दीपक मेरे सुहाग का
जलता रहे
कभी चाँद कभी सूरज
चाँद सूरज बन के निकलता रहे
दीपक मेरे सुहाग का
जलता रहे जलता रहे
दीपक मेरे सुहाग का
जलता रहे जलता रहे.
Movie:Maang Bharo Sajana
Singer:Asha Bhosle, Lata Mangeshkar
Music:Laxmikant Pyarelal
Lyrics:Anand Bakshi