जादूगर तेरे नैना
दिल जायेगा बचके कहाँ हम्म
जादूगर तेरे नैना
दिल जायेगा बचके कहाँ
रुक जाओ झुक जाओ
तेरा मुखड़ा मैं देखूँ जहाँ
जादूगर मेरे साइयां
तेरे जैसा कोई होगा कहाँ
रुक जाओ झुक जाओ
तेरा साया भी देखूँ जहाँ
रे जादूगर
तेरे रूप का दीवाना मेरा दिल है
तेरे रूप का दीवाना मेरा दिल है
अब दुनिया से बेगाना मेरा दिल है
तू ही तू है देखु जिधर
यहाँ वह इधर उधर
जादूगर तेरे नैना
दिल जायेगा बचके कहाँ
रुक जाओ झुक जाओ
तेरा मुखड़ा मैं
देखो जहाँ रे जादूगर
मैं तो हो गयी
बावरिया तेरे नाम कीमैं तो हो गयी
बावरिया तेरे नाम की
धुन लागी रे
सांवरिया तेरे नाम की
लेके गयी मुझे तेरी लगन
कहाँ कहाँ किधर किधर
जादूगर मेरे साइयां
तेरे जैसा कोई होगा कहाँ
रुक जाओ झुक जाओ
तेरा साया भी देखूँ जहाँ
जादूगर
तेरे प्यार का
सहारा मेरी ज़िन्दगी
तेरे प्यार का
सहारा मेरी ज़िन्दगी
तेरी आँख का
इशारा मेरी बंदगी
वह वह मेरे प्यार का घर
जहाँ जहाँ तेरी नज़र
जादूगर मेरे साइयां
दिल जायेगा बचके कहाँ
रुक जाओ झुक जाओ
तेरा साया भी देखूँ जहाँ
जादूगर.
Movie:Man Mandir 1971
Singer:Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Music:Laxmikant Pyarelal
Lyrics:Rajendra Krishan