जादूगर जादू कर जायेगा
किसी को समझ नहीं आएगा
ओ मरजिना नाच हसीना
मुश्किल कर दे सब का जीना
नहीं तो नहीं तो
जादूगर जादू कर जायेगा
किसी को समझ नहीं आएगा
ओ मरजिना नाच हसीना
मुश्किल कर दे सब का जीना
नहीं तो नहीं तो
जादूगर जादू कर जाएगा
किसी को समझ नहीं आएगा
नाचेगी तेरी जवानी
देखेगी दुनिया दीवानी
हर चीज़ है मेरे बस में
क्या आग है क्या है पानी
ओ नाचेगी तेरी जवानी
देखेगी दुनिया दीवानी
हर चीज़ है मेरे बस में
क्या आग है क्या है पानी
अरे छू मंतर छू देख इधर तू
पहन ले इन को ले ये घुँघरू
वार्ना गज़ब हो जायेगा
ए जादूगर जगु कर जायेगा
किसी को समझ नहीं आएगा
मन तुझे मैंने मन
तू जादूगर है दीवाना
बेबस मुझे कर दिया यूँ
ठहरा है सारा ज़माना अः
मन तुझे मैंने मनतू जादूगर है दीवाना
बेबस मुझे कर दिया यूँ
ठहरा है सारा ज़माना
बेबस हद कर दी ओ बेदर्दी
बतला क्या है तेरी मर्ज़ी
कब तक मुझे तडपायेगा
ऊह
ए जादूगर जादू कर जायेगा
किसी को समझ नहीं आएगा
किस्मत का चमका सितारा
तू ने मुझे जब पुकारा
चुप चाप तू नाचती जा
जब तक करूँ मैं इशारा
ओह किस्मत का चमका सितारा
तू ने मुझे जब पुकारा
चुप चाप तू नाचती जा
जब तक करूँ मैं इशारा
ओ तेरे कदमों में यह सार है
तू है तो फिर किस का डर है
जो होगा देखा जायेगा ऊह
ए जादूगर जादू कर जायेगा
किसी को समझ नहीं आएगा
ओ मरजिना नाच हसीना
मुश्किल कर दे सब का जीना
नहीं तो
नहीं तो
ए जादूगर जादू कर जायेगा
किसी को समझ नहीं आएगा.
Movie:Alibaba Aur 40 Chor 1980
Singer:Asha Bhosle, Kishore Kumar
Music:Rahul Dev Burman
Lyrics:Anand Bakshi