कोई लड़की मुझे कल
रात सपने में मिली
बड़ी प्यारी सी सूरत
थी भला सा नाम था
ललाल लल ला ललाल लाल ल
ललाल लल ला ललाल लाल ल
कोई लड़का मुझे कल
रात सपने में मिला
बड़ी प्यारी सी सूरत थी
भला सा नाम था
ललाल लल ला ललाल लाल ल
ललाल लल ला ललाल लाल ल
देख लेती मैं जो
उस बैरन सौतन को
जान ले लेती मैं क़सम से
देख लेता मैं उस
तेरे साजन को जान दे
देता मैं शर्म से
हो फिर क्यों रूठे
तुम जो रूठी
ललाल लल ला
अरे तुम ही मुझे कल
रात अपने में मिली
अरे तुम ही मुझे कल
रात अपने में मिले
मुझे तुमसे तुम्हें
मुझसे ज़रूरी काम था
ललाल लल ला ललाल लाल ल
ललाल लल ला ललाल लाल ल
तुम्हें मुझसे मुझे
तुमसे ज़रूरी काम था
चाँदनी थी रातें
खूब हुईं मुलाक़ातें
प्यार भरी हुईं
बातें दोनों में
रात भर हम जागे
नैं पिया संग लागे
रंग भरे हुए
वेड दोनों में
तुम झूठी हो
तुम झूठे हो
ललाल लल ला
कोई लड़का कोई लड़की
कोई लड़का मुझे कल
रात सपने में मिला
कोई लड़की मुझे कल
रात सपने में मिली
ललाल लल ला ललाल लाल ल
ललाल लल ला ललाल लाल ल.
Movie : Seeta Aur Geeta 1972
Singer : Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Music : Rahul Dev Burman
Lyrics : Anand Bakshi