ऐ मेरी आँखों
के पहले सपने
रंगीन सपने
मासूम सपने
पलकों का पलना
झुलाउ तुझे
गा गा के लोरी
सुनौ तुझे ओ
ए मेरी आँखों
के पहले सपने
रंगीन सपने
मासूम सपने
पलकों का पलना
झुलाउ तुझे
गा गा के लोरी
सुनौ तुझे
ऐ मेरी आँखों
के पहले सपने
एक एक पल गिनु
उस घडी के लिए
जिसकी उम्मीद में
हर कोई माँ जिए
एक एक पल गिनु
उस घडी के लिए
जिसकी उम्मीद में
हर कोई माँ जिए
ऐ मेरी आँखों
के पहले सपने
रंगीन सपने
मासूम सपने
पलकों का पलना
झुलाउ तुझे
गा गा के लोरी
सुनौ तुझे ओ
ओ ऐ मेरी आँखों
के पहले सपने
मैं अभी से तेरी
सुन रहा हूँ सदा
दूर जैसे कहीं
साज़ हो बज रहा
मैं अभी से तेरी
सुन रहा हूँ सदा
दूर जैसे कहीं
साज़ हो बज रहा
ऐ मेरी आँखों
के पहले सपने
रंगीन सपने
मासूम सपने
पलकों का पलना
झुलाउ तुझे
गा गा के लोरी
सुनौ तुझे ओ
ओ ऐ मेरी आँखों
के पहले सपने
रंगीन सपने
मासूम सपने
पलकों का पलना
झुलाउ तुझे
गा गा के लोरी
सुनौ तुझे
ओ ओ हम्म हम्म.
Movie:Man Mandir 1971
Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Chand Mathur (Mukesh)
Music:Laxmikant Pyarelal
Lyrics:Rajendra Krishan