एक चंचल शोख हसीना
मेरे सपनो में आये
एक चंचल शोख हसीना
मेरे सपनो में आये
मुझे एक झलक दिखला के
वह मेरे दिल का चैन चुराए
मेरे दिल का चैन चुराए
एक चंचल शोख हसीना
मेरे सपनो में आये
मुझे एक झलक दिखला के
वह मेरे दिल का चैन चुराए
मेरे दिल का चैन चुराए
होंठो से मदिरा चलके
गालों पे हैं अँगरे
फूलो के जैसी खिलती जवानी
नैना नशीले हैं कजरारे
होंठो से मदिरा चलके
गालों पे हैं अँगरे
फूलो के जैसी खिलती जवानी
नैना नशीले हैं कजरारे
जैसे की नागिन डोले
ऐसे चले बलखाके
मदहोश कर दे मुझको
जो वह शर्मा के
कभी खुले जो ज़ुल्फ़े
उसकी घटा सी छाये
चंचल शोख हसीना
मेरे सपनो में आये
मुझे एक झलक दिखला के
वह मेरे दिल का चैन चुराए
मेरे दिल का चैन चुराए
झील में खिलते एक कमल
वह है किसी शायर की घझल
बहे उठा के ले अंगड़ाई
दिल में मचा दे हलचल
झील में खिलते एक कमल
वह है किसी शायर की घझल
बहे उठा के ले अंगड़ाई
दिल में मचा दे हलचल
परियों की वह शहजादी
चेहरा है भोला भाला
देखा है जब से उसको
मैं हो गया मतवाला
यही दुआएं मांग
हर पल वह मुझको मिल जाये
चंचल शोख हसीना
मेरे सपनो में आये
मुझे एक झलक दिखला के
वह मेरे दिल का चैन चुराए
मेरे दिल का चैन चुराए.
Movie : Baaghi 1990
Singer : Abhijeet Bhattacharya
Music : Anand Shrivastav, Milind Shrivastav
Lyrics : Sameer